Wednesday, July 16, 2008

[Hindi_Jokes] MAST HINDI SMS

DEAR FRIENDS READ SMS IN HINDI 
---------------------------------------------------

सूरज की पहली किरण तुम्हे रोशनी दे
फूलों की कलियाँ तुम्हे खुसबू दे,
बाकी दुनियाँ तुम्हे कुछ दे या ना दे
ऊपर वाला हमेशा तुम्हे खुशी दे!

---------------------------------------------------

मेरे प्यार की वो हद पूछते है
दिल में कितनी जगह है,ये पूछते है,
चाहते है हम सिर्फ़ उन्ही को क्यो इतना
उसकी भी वो हमसे वजह पूछते है!

---------------------------------------------------

हमे हसरत है तुम्हे पाने की
बस इतनी सी चाहत है इस दीवाने की,
हमे शिकवा तुमसे नही किसी और से है
क्या जरूरत थी इतना खूबसूरत बनाने की!

---------------------------------------------------

वक्त नूर को बेनूर बना देता है
थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है,
अपनो से कौन जुदा होना चाहता है
पर वक्त सबको मजबूर बना देता है!

---------------------------------------------------

दिल की किताब का पन्ना चुरा ले गया कोई
आँखो से नींदों को उड़ ले गया कोई,
हमे तो पीने की आदत ना थी,लेकिन
आँखो से जाम पिला गया कोई!

---------------------------------------------------

किसी की चाहत का तुम इम्तेहान ना लेना
जो निभा ना सको वो वादा मत करना,
जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो
उसके जीने की तुम दुआ मत करना!

---------------------------------------------------


__._,_.___
MARKETPLACE

Attention, Yahoo! Groups users! Sign up now for a one-month free trial from Blockbuster. Limited time offer.
Recent Activity
Visit Your Group
Star Wars on Y!

Discover new content

Connect with other

fans & upload video.

Special K Group

on Yahoo! Groups

Join the challenge

and lose weight.

Yahoo! Groups

Come check out

featured healthy living

groups on Yahoo!

.

__,_._,___

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home